शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम (HPSEDC) के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने निगम को प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही निगम को विदेशों में रोजगार पाने वाले युवाओं के लिए ट्रैक एंड ट्रेस की व्यवस्था विकसित करने को भी कहा.
बैठक में एमिग्रेशन एक्ट, 1983 के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया करवाने और विदेशों में रोजगार के लिए श्रमिकों की भर्ती करने को मंजूरी दी गई. इसके लिए निगम विदेश मंत्रालय में प्रोटैक्टर जनरल ऑफ एमिग्रैंट्स, नई दिल्ली के कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे. निदेशक मंडल ने समग्र शिक्षा अभियान के कार्य को जारी रखने को भी मंजूरी दी.
बैठक में एचपीएसईडीसी में जेओए आईटी के दो पद और मल्टी टास्क वर्कर के दो पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में एचपीएसईडीसी के निदेशक मंडल के सदस्य, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, सचिव प्रियंका बासु और राखिल काहलों, निदेशक उद्योग यूनुस, सूचना प्रौद्योगिकी के निदेशक निपुण जिंदल, प्रबंध निदेशक एचपीएसईडीसी वीरेंद्र शर्मा, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल मौजूद रहे.