नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नाहन नगर में अपनी नई टीम का गठन कर दिया है। रविवार को हुई बैठक में युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन ने भविष्य की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान विनोद शर्मा को नगर अध्यक्ष, जबकि पंकज गर्ग को नगर मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
इस बैठक में जिला संगठन मंत्री सचिन सपटा ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में ABVP के 75 साल के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि यह संगठन छात्रों के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के हितों के लिए भी लगातार काम कर रहा है।
- फेसबुक पेज से जुड़िए : https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
उन्होंने जोर देकर कहा कि ये एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जहां गुरू और शिष्य मिलकर काम करते हैं और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने नई कार्यकारिणी से उम्मीद जताई कि वह शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और साधारण विद्यार्थियों को भी नेतृत्व के लिए तैयार करेगी।
इस मौके पर चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश मंत्री मनीष बिरसांटा ने विनोद शर्मा और पंकज गर्ग के नामों की घोषणा की। इसके बाद विनोद शर्मा ने अपनी टीम का विस्तार किया।
इस नई टीम में कई प्रतिभाशाली और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जगह मिली, जिनमें विनोद ठाकुर, नरेंद्र और अंशुल शर्मा को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, लक्की शेख, पल्लवी ठाकुर और सनी शर्मा सह-मंत्री की भूमिका निभाएंगे।
इसके अलावा प्रदीप शर्मा को कोषाध्यक्ष, नितिन ठाकुर को कार्यालय मंत्री और अनिल शर्मा को मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ साथ संजू ठाकुर को खेलो भारत, कपिल चंदोला को एस.एफ.एस., अमित कन्यास को एस.एफ.डी. और प्रियंका ठाकुर को राष्ट्रीय कला मंच जैसे महत्वपूर्ण आयामों के लिए संयोजक के तौर पर नियुक्ति की गई, ताकि संगठन की गतिविधियां और प्रभावी ढंग से चल सकें।
इस मौके पर नई टीम के सदस्यों ने बैठक में संकल्प लिया कि वे संगठन को और सशक्त बनाएंगे। छात्र हितों की रक्षा करेंगे और नगर स्तर पर रचनात्मक व जनहित के कार्यों को गति देंगे। बैठक में कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।