बीबीएन : जिला पुलिस बद्दी ने दो अलग-अलग मामलों में जहां एक मासूम को सुरक्षित उसकी मां के सुपुर्द किया, तो वहीं दूसरे मामले में करीब 6 महीने बाद एक व्यक्ति अपने परिवार से मिल पाया. कानून व्यवस्था संभालने वाली खाकी ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए इन कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया.
दरअसल, पहला मामला बरोटीवाला पुलिस थाना से जुड़ा है. यहां पुलिस ने एक एक 3 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित उसकी माता के सुपुर्द किया. गत दिवस 5 अप्रैल को बद्दी पुलिस के बरोटीवाला थाना को साहिल नाम का यह बच्चा बटेड़ में मिला, जो किसी कारणवश अपने परिजनों से बिछड़ गया था.
इसके बाद पुलिस ने उचित सत्यापन एवं प्रक्रिया के बाद बच्चे को उसकी माता तारा पत्नी सागर निवासी बटेड़ कटिवाला को सुरक्षित एवं स्वस्थ अवस्था में सौंप दिया. इस कार्य की स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने सराहना की. बद्दी पुलिस ने आमजन से अपील की कि किसी भी असामान्य गतिविधि या लापता व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
6 महीने बाद बिछड़ा भाई मिला
दूसरा मामला रामशहर पुलिस थाना से जुड़ा है. यहां भी 5 अप्रैल को हनुमान मंदिर के पास एक बाहरी व्यक्ति को घुमंतू अवस्था में पाया गया. पुलिस टीम द्वारा जब उक्त व्यक्ति से उसका नाम और पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम पिंटू बताया और एक मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया.
इस पर ने तत्काल उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, जहां पर सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम पंकज शर्मा बताया. उसने पुलिस को जानकारी दी कि पिंटू उसका छोटा भाई है, जो सितंबर 2024 से अपने घर से लापता है. इस संबंध में उसने अपने नजदीकी थाना गौतम बुद्ध नगर, उतर प्रदेश में गुमशूदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा रखी है.
पंकज शर्मा ने बताया कि वह अपने भाई को लेने के लिए थाना रामशहर आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने पिंटू को सुरक्षित थाना रामशहर में रखा. रविवार को पंकज शर्मा थाना रामशहर पहुंचे, जहां विस्तृत पूछताछ के उपरांत पिंटू को सुरक्षित अवस्था में उनके सुपुर्द कर दिया गया.
उधर, एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस आम जनमानस की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि बद्दी पुलिस लापता व्यक्तियों की तलाश में भी गंभीरता से कार्य कर रही है और उन्हें उनके परिजनों से मिलवाने के लिए अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए हर संभव प्रयास कर रही है.