नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन के चौगान में चल रही प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल प्रेमियों को फुटबॉल का शानदार रोमांच देखने को मिला।
दिनभर में कुल 5 मुकाबले खेले गए, जिनमें कांगड़ा, मंडी और कुल्लू की टीमों ने अपने दमदार प्रदर्शन से बड़ी जीत हासिल की। इस दौरान खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल कौशल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
बड़े अंतर से जीते कांगड़ा और कुल्लू
दिन का पहला मुकाबला कांगड़ा और बिलासपुर के बीच खेला गया। कांगड़ा ने मैच में पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और बिलासपुर को एकतरफा मुकाबले में 5–0 से करारी शिकस्त दी।
कांगड़ा की जीत के हीरो आदित्य रहे, जिन्होंने 2 शानदार गोल दागे। उनके अलावा आदित्य कोंडल, एकलव्य और वैकुंठ ने 1-1 गोल करके टीम की जीत सुनिश्चित की।
दूसरे मुकाबले में मंडी ने अपनी रणनीति और मजबूत खेल का शानदार प्रदर्शन किया। मंडी ने इस मैच में साई कांगड़ा को 3–0 से पराजित किया। मंडी की ओर से आर्यन, अक्षित और सचिन ने एक-एक गोल दागा और टीम को आसान जीत दिलाई।
बराबरी पर रहा शिमला और चंबा का मुकाबला
दिन का तीसरा मुकाबला सबसे ज्यादा रोमांचक रहा। शिमला और चंबा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और यह मैच 1–1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। शिमला की तरफ से बादल ने गोल किया, तो वहीं चंबा की ओर से शुभम ने 1 गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया।
वहीं, चौथे मुकाबले में कुल्लू की टीम ने भी अपनी छाप छोड़ी। कुल्लू ने सिरमौर (ब्लू) को 5–0 के बड़े अंतर से हराया। कुल्लू की ओर से हेमंत और अंकित ने 2-2 गोल किए, जबकि हितेश ने एक गोल दागा।
पांचवां मैच जारी
महासचिव HPFA दीपक शर्मा ने बताया कि दिन का पांचवां और अंतिम मुकाबला हमीरपुर और किन्नौर के बीच जारी है, जिसका परिणाम देर शाम तक घोषित होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान कई खेल प्रशासक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर लीला विलास (प्रधान मंडी फुटबॉल संघ), प्रवीण शर्मा (कोषाध्यक्ष मंडी फुटबॉल संघ), वीरेंद्र सेन, नितिन चौहान (समाजसेवी एवं उद्योगपति नाहन), समर वीर, यशपाल कछवा, अमन, आशीष ठाकुर, वेद प्रकाश, राकेश पाहवा (महासचिव जिला फुटबॉल संघ), मोहम्मद इकराम (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), संजीव सोलंकी (कार्यवाहक प्रधान फुटबॉल संघ नाहन), मुकेश पुंडीर (कोषाध्यक्ष), ईशान राव, मोहित सैनी और अनिल ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।






