25 ग्राम चिट्टे के साथ 23 साल का युवक गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अपने साथ नशे की खेप लेकर पहुंचा है जो क्षेत्र के युवाओं को बेचने की फिराक में है...

0

सोलन : पुलिस थाना परवाणू ने 23 साल के एक युवक को 25 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

आरोपी युवक की पहचान रॉकी कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी समीप शनिदेव मंदिर भैरो की सैर टिप्परा, तहसील कालका, जिला पंचकूला (हरियाणा) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना परवाणू की टीम थाना क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि रॉकी कुमार नामक युवक अपने साथ नशे की खेप लाया है जो एसी पार्क ग्राउंड में बैठा है। पुलिस को ये भी सूचना मिली कि वह परवाणू क्षेत्र में युवाओं को नशा बेचने की फिराक में है।

इस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे 25 ग्राम हेरोइन/चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करने के बाद अदालत में पेश किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच जारी है।