PTF सिरमौर की नवगठित कार्यकारिणी ने नाहन में विधायक सोलंकी से की भेंट

पीटीएफ के पदाधिकारी नवनियुक्त अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा और महासचिव चतर सिंह की अगुवाई में विधायक से मिले और शिक्षा क्षेत्र की विभिन्न मांगों और समस्याओं पर चर्चा की।

0

नाहन : पीटीएफ सिरमौर की नवगठित कार्यकारिणी ने रविवार को सर्किट हाउस नाहन में विधायक अजय सोलंकी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान फेडरेशन के नए पदाधिकारियों ने विधायक को शिक्षकों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं और मांगों से अवगत कराया।

पीटीएफ के पदाधिकारी नवनियुक्त अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा और महासचिव चतर सिंह की अगुवाई में विधायक से मिले और शिक्षा क्षेत्र को लेकर चर्चा की।

विधायक अजय सोलंकी ने पीटीएफ की नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। पीटीएफ सिरमौर की नवगठित कार्यकारिणी से भेंट करने के बाद विधायक ने बैठक में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें:  तेजधार हथियार से व्यक्ति पर हमला, नदी में फैंकी बाइक, सोने की चेन और 50,000 भी छीने, 3 पर केस दर्ज

उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज की नींव हैं। वे न केवल छात्रों को ज्ञान देते हैं, बल्कि उनके चरित्र और भविष्य को भी आकार देते हैं।

एक शिक्षक का कार्य सिर्फ स्कूल की चारदीवारी तक सीमित नहीं है, बल्कि वे एक राष्ट्र के निर्माता हैं। सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें बेहतर कार्य करने का माहौल मिले।

ये भी पढ़ें:  सोलन कालेज के 5 विद्यार्थियों ने लहराया परचम, IIT JAM परीक्षा में Chemistry और Physics विषयों में हासिल की शानदार सफलता