बड़ी खबर : सिरमौर के नशा कारोबारी आरोपियों की 70.70 लाख की संपति सीज करने की मिली स्वीकृति

0

नाहन : सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी को लेकर दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किए गए एक दंपति के मामले में लाखों की अवैध संपति सीज करने की स्वीकृति हासिल कर ली है, जो जिला पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की संपति सीज करने को लेकर मामला स्वीकृति के लिए सक्षम प्राधिकारी व प्रशासक दिल्ली को भेजा था.

यह मामला 4 दिसंबर 2024 को पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत सामने आया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शौकत अली पुत्र शेर मोहम्मद निवासी गांव व डाकघर मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब अपने घर/दुकान में नशीली दवाएं बेचने का धंधा करता है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शौकत अली के रिहायशी मकान पर दबिश दी.

इस दौरान शौकत अली और उसकी पत्नी शमीना घर पर उपस्थित मिले और पुलिस ने नियमानुसार उनके घर की तलाशी ली. उनके कब्जे से 1520 नशे के कैप्सूल बरामद किए गए थे. इस मामले में पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया था.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और नशे के सौदागरों का उन्मूलन करने व तस्करों की तह तक पहुंचने के लिए एसपी सिरमौर द्वारा एक विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया गया, जिसे इस केस में वित्तीय जांच करने के निर्देश दिए गए थे.

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि टीम ने वित्तीय जांच पूरी करने के बाद संबधित आरोपीगण/नातेदारों एवं संबंधियों की अवैध संपति को सीज/फ्रीज करके अपने आदेशों को आवश्यक स्वीकृति के लिए सक्षम प्राधिकारी व प्रशासक, तस्कर एवं विदेशी मुद्रा छत्रसाधक (संपत्ति संपहरण) अधिनियम 1976 एवं स्वापक औषधि व मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 एवं न्याय निर्णायक प्राधिकारी, बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम-1988 नई दिल्ली को भेजे.

एसपी ने बताया कि इस पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा संबंधित आरोपीगण/नातेदारों एवं संबंधियों की अवैध संपति कुल कीमत 70,70,702.29 को सीज/फ्रीज करने के संदर्भ में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.