नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में श्री गोगा जी महाराज के भक्तों के लिए ‘प्रथम विशाल बसेरा- 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 8 दिसंबर 2025 को प्राचीन श्री वामन भगवान मंदिर, कच्चा टैंक, नाहन में आयोजित किया जाएगा।
आयोजक मंदिर ठाकुरद्वारा रघुनाथ जी ट्रस्ट (रजि.) नाहन के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:00 बजे से होगी। इस अवसर पर नाहन गद्दी के नब्बू भगत विशेष रूप से आमंत्रित सेवादार के रूप में उपस्थित रहेंगे।
बाबा जी के भजनों से भक्तों को सराबोर करने के लिए सन्नी नाथ एंड पार्टी यमुनानगर अपनी मधुर प्रस्तुति देगी। बाबा के गुणगान के बाद रात्रि 8:00 बजे से विशाल भंडारा शुरू होगा।
ट्रस्ट ने सभी भक्तों से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिरकत कर श्री गोगा जी महाराज के चरणों में हाजिरी भरें और भक्ति, भजन और भंडारे का आनंद प्राप्त करें।






